दो होना एक बात है, एक होना एक।

हम तो समझते थे कि घर होना आसान है,
जाना कि घर बनाना एक बात है, पहुंच पाना एक।
#Traffic #HouseToHome


किस्से बड़े खूब तेरे शहर की दोस्ती के,
दोस्त होना एक बात है, मिल पाना एक।
#Distances #Mumbai


अब तो समझ नहीं आता की आखिर सच क्या है?
सच मालूम होना एक बात है, समझ पाना एक।
#Politics #SidesOfTruth #HiddenMeanings


अब तू भी कोशिश कर बता दे, तेरी राय क्या है,
कि राय बनाना एक बात है, बता पाना एक।
#ClarityOfThoughts #Courage


बनेंगे तुझसे भी सफर में बहुत रिश्ते,
बनना एक बात है, बनाए रखना एक।


सबको मालूम है तेरे जन्नत की हकीकत लेकिन,
ख्याली ख़ुशी एक बात है, खुश होना एक।
#Galib #MomentaryHappiness


दो लोग बिना बंधन के साथ रहने लगे हैं,
दो होना एक बात है, एक होना एक।
#Live-in #Marriage


दुनिया ही इसी पर टिकी है कि सब चुप हैं,
दरार एक चीज है और करार एक।
#Tolerance #Disputes #Compromises


जाने कब से तेरी ताक में बैठे है पोशीदा,
झलक का मजा एक है, उसके इंतजार का एक।
(पोशीदा=Veiled)

One thought on “दो होना एक बात है, एक होना एक।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.